Double Murder in Haryana: हरियाणा के हांसी में एक बडा मामला सामने आया है। लव मैरिज करने वाले प्रेगी युगल की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दोनों के गोली लगे हुए शव हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में पड़े हुए मिले। सूचना पाकर SP मकसूद अहमद और DSP धीरज कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
सुबह सुबह हुई वारदात: हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क मे बैठे लोगो ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर आए 2 बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की। जिसमें प्रेमी युगल की मौके पवर मौत हो गई।
2 महीने पहले ही की लव मैरीज
दोनों ने 2 महीने पहले ही शादी की थी। तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव का रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई है।
11 लोगों का मामला दर्ज: पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर लड़की पक्ष के 11 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की एफआईआर में विरेंद्र, संजय, सतीश, गुड्डी, सचिन, रविंद्र, जय सिंह, मंगतू, सुभाष, लीला व राहुल के नाम हैं।