Delhi-NCR में जिला नगर योजनाकार का चला बुलडोज़र, मची अफरा तफरी

dtp

BEST24NEWS, NCR NEWS: हरियाणा के सुल्तानपुर बर्ड सेंचूरी के सामने अवैध कालोनियां काटी जा रही है, जबकि नियमों के अनुसार इसके आसपास किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है।

जिला नगर योजनाकार इनफोर्समेंट- दो (डीटीपी) ने सुल्तानपुर इलाके में अलग-अलग जगहों पर काटी जा रही पांच अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की। यह कॉलोनियां करीब 55 एकड़ में काटी जा रही थी। तोड़फोड़ का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के कारण उनकी एक नहीं सुनी गई।हरियाणा मेंं हिसार, पलवल, महेंद्रगढ सहित 8 जिलों की सडके होगी चकाचक, जानिए कितना बजट हुआ मंजूर

जेसीबी से धराशाही किए मकान: कालोनी में एक मंजिला, दो मंजिला के निर्माणाधीन करीब 46 मकानों को जेसीबी की मदद से धराशाही कर दिया गया। इसके अलावा 12 प्लॉटों पर बनाई जा रही चारदीवारी और 72 प्लॉटों पर भरी जा रही डीपीसी पर भी पीला पंजा चला दिया गया। सड़क कनेक्शन को भी तोड़ दिया गया।Haryana News: मनोहर खट्टर का एक ओर ऐलान, अब इनको को भी मिलेंगे मुफ्त मकान

चला बुलडोजर, मची अफरा तफरी: सुल्तानपुर इलाके में प्रशासन द्वारा लगभग 50 निर्माणाधीन घरों पर बुलडोडर चलाने की कार्रवाई की है। इस दौरान 70 से ज्यादा प्लॉट पर चहारदीवारी भी बनाई जा रही थी जिसपर बुलडोजर चलाकर उसे धराशायी कर दिया गया है

प्रशासन ने मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। इस बुलडोजर ऐक्शन में कई घरों को जमींदोज किया जा चुका है। साथ ही कई बाउंड्री भी तोड़ी गई हैं।