HARYANABREAKING NEWSDHARUHERAREWARI
Dharuhera: रविवार को इन 40 गांवों में रहेगी पावर कट, यहां जानिए क्यों ?
रविवार को ट्रांसफार्मर लोड के चलते इस पावर हाउस से जुड़ने वाले तथा मीरपुर यूनिवर्सिटी में 8 घंटे लगातार बिजली बंद रहेगी।

Dharuhera : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 33 केवी जोनवास सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाकर 25 मेटा वाट एम्पेयर कर दी है। इसी के चलते 23 मार्च को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक लोड ट्रांसफार्मर किया जाएगा।
रविवार को ट्रांसफार्मर लोड के चलते इस पावर हाउस से जुड़ने वाले तथा मीरपुर यूनिवर्सिटी में 8 घंटे लगातार बिजली बंद रहेगी।
विद्युत निगम के एसडीओ आशीष मित्तल ने बताया कि सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक यानी 9 घंटे 11 फीडरो के करीब 40 गांव इस पावर कट से प्रभावित होंगे।
इसमें आरडीएस रामगढ़ के करीब 7 गांव रसगण की पांच गांव, जोनवास, रोजका के 10 गांव मीरपुर यूनिवर्सिटी के साथ लगते 14 गांव, इंडस्ट्रियल एरिया के 14 गांव, केवी पंप हाउस के 2 फीडर प्रभावित होंगे।