Dharuhera News: धारूहेड़ा: गांव कापडीवास स्थित मेडिकल स्टोर में गुरूवार रात को चोरों ने सेंध लगा दी। चोर रात को करीब 9 हजार रूपए नकदी व हजारों रूपए का कासमैटिक सामान चोरी कर ले गए। जब सुबह दुकानदार आया तो शट्टर का ताला टूटा मिला तो चोरी का पता चला।
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में कापडीवास के रहने वाले पूर्व सरपंच राजकुमार ने बताया क उसके बेटे कार्तिक ने गांव में मेडिकल स्टोर किया हुआ है। वह सुबह दुकान को खोलने आया तो शट्टर पर लगा ताला टूटा मिला।
उसने पुलिस को सूचना दी। चोर रात को दुकान से करीब दस हजार से ज्यादा की कीमत का कोसमैटिक का सामान व करीब 9 हजार नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी को आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















