Dharuhera News : औद्योगिक कस्बे में वाहन चोरियों की वारदातें नहीं थम रही है। यहां की बाबा ऑटो वर्कशॉप के पास से दिन दहाड़े चोर एक पुरानी बाइक चोरी कर ले गए। जब युवक एजेंसी से बाहर आया तो चोरी का पता चला।
थाना धारूहेड़ा के सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में राजपुरा आलमगीरपुर के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि वह बाबा ऑटो वर्कशॉप पर नई बाइक लेने के लिए आया था। उसने अपनी पुरानी बाइक एजेंसी के बाहर खड़ी की थी।
जब वह नई बाइक लेकर बाहर आया तो वहां से पुरानी बाइक गायब मिली। बाइक गायब होने से अशोक की नीदं उड गई। अशोक ने बताया की बाइक के इंश्योरेंस, आरसी व अन्य कागजात बाइक मे ही थे।
मामला दर्ज: थाना सेक्टर छह पुलिस ने ने बाइक चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी सुनील ने बताया कि एजेंसी से सीसीटीवी फुटेज ली गई है, लेकिन अभी तक चोरो का सुराग नहीं लग पाया है।

















