Dharuhera News: हवन यज्ञ के बाद की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव आकेडा की नारायाण विहार कालोनी में ग्रामीणों की ओर मंदिर में शिव परिवार व राधा कृष्ण की मूर्ति विधि विधान ने प्रतिष्ठा की गई। सुबह हवन करने के बाद कलश यात्रा निकाली गई। इस मोके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव मोजूद रहे। उन्होंने कहा कि कालोनी वासियों की मंदिर में नई मूर्ति लगाना सराहनीय कार्य है। इस तरह के धार्मिक कार्यो से लोगों में भाई चारा बढता है। ग्रामीणों की ओर से सामूहिक धन एकत्रित कर एक ओर मंदिर का निर्माण करवाना तथा मूर्ति लगवाई है। सुबह मंदिर में हवन करने के बाद गांव में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। दोपहर बाद पंडित व पूजारी राजू ने विधि विधान ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का अयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रऋालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।