Dharuhera Crime News: सात लाख रूपए गबन करने वाला सुपरवाईजर दो दिन रिमांड पर
धारूहेडा: सुनील चौहान। सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने सात लाख रूपयों का गबन करके फरार आरोपित सुपरवाइजर को काबू किया है। आरोपित पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव गोमली निवासी राकेश शर्मा के रूप में हुई है। गुरुग्राम के पडासोली निवासी भूपेन्द्र कुमार ने बताया था कि उसने लेबर इंटरप्राईजिज का कार्यालय धारूहेड़ा सेक्टर 6 बनाया हु आ है। करीब 4 साल पहले राकेश शर्मा पुबतौर सुपरवाईजर के पद पर रखा था। गत 16 जून को वह ऑफिस से मुझे बिना बताए कही चला गया। फोन पर संपर्क भी किया तो वह बंद मिला। सुपरवाई को लेबर का अडंवाश देने के लिए व कम्पनी मे अनपेड जमा करने के लिए सात लाख रुपये दिये थे। जिसे गबन करके वह फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपित राकेश को काबू कर लिया है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।