हरियाणा: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (Director General) शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) ने वरिष्ठ अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में प्राथमिकता के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।अब अपने घर का सपना होगा साकार: मनोहर लाल सरकार ने निकाली नई योजना, जानिए इसके लिए कैसे करे अप्लाई
उन्होंंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाई जाएगी ताकि उनका मनोबल बढ़े। इन सभी युवाओं का उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास किया जाएगा।
सीएसआर के तहत कंपनियों से मांगा सहयोग
सभी युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए सीएसआर के तहत कंपनियों से बात की जा रही है। कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाने के लिए हारट्रोन नामक संस्था के साथ मिलकर योजना तैयार की गई है, जहां युवाओं का अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण करवाया जाएगा।Haryana: अतिथि अध्यापकों को मनोहर तोहफा: आश्रितों को मिलेगा 58 वर्ष तक पूरा वेतन
प्रशिक्षण लिए सूची तैयार
पुलिसकर्मियों के बेरोजगार बच्चों को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार दिलवाने के लिए प्रथम चरण में 147 पुलिसकर्मियों के बच्चों की सूची तैयार की गई है।बैठक में पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था करने को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में आधुनिकीकरण एवं कल्याण विंग के एआईजी वेलफेयर राजीव देसवाल ने जानकारी दी
NCR: छह साल पहले पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार, गुरूग्राम पुलिस ने झारखंड से दबोचा
भोंडसी में 15 अक्टूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
युवाओ की ट्रेनिंग करवाने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए काम किया जा रहा है।सिक्योरिटी गार्ड के लिए भोंडसी में 15 अक्टूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इन सभी युवाओं की उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा रुचि के आधार पर ट्रेनिंग करवाई जा रही है।