हरियाणा: महगाई तेजी से बढती जा रही है। किसानो को गन्ने के सही दाम नहीं मिल रहे है। किसानो ने गन्ने के रेट बढवाने की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इनता ही किसानो ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चित काल धरने पर बैठ जाएंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
किसानों का कहना है कि हरियाणा में गन्ने की अच्छी पैदावार होने के कारण सरकार फसल का दाम नहीं बढ़ा रही है। पानीपत जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने बताया कि पिछली बार धान के दाम भी नहीं बढ़ाए थे, जिसके बाद भी प्रदेश के किसानों ने अपनी फसल बेच दी थी।
विरोध प्रर्दश कर सौंपा ज्ञापन
गन्ने के भाव को बढ़वाने के लिए सोमवार को किसान सोनीपत में भी शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे। किसानों ने सोनीपत शुगर मिल एमडी अनुपमा मलिक को गन्ने के भाव बढ़वाने के लिए ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार को चेताया कि अगर गन्ने के भाव 360 रुपये क्विंटल से 450 रुपये क्विंटल नहीं किए गए तो वे आंदोलन करेंगे।
Haryana News: मनोहर सरकार ने इन परिवारों को दी बड़ी सौगात, अब फ्री मिलेंगे गैस कनेक्शन
किसानों का कहना है कि हरियाणा में गन्ने की अच्छी पैदावार होने के कारण सरकार फसल का दाम नहीं बढ़ा रही है। पानीपत जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने बताया कि पिछली बार धान के दाम भी नहीं बढ़ाए थे, जिसके बाद भी प्रदेश के किसानों ने अपनी फसल बेच दी थी।
वहीं चढ़ूनी गुट के सुधीर जाखड़ ने बताया कि इस बार गन्ने की फसल के दाम नहीं बढ़े तो वह सड़कों पर आकर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार हर साल प्रदेश के किसानों की मांग पूरी नहीं करती है।