Haryana News: गन्ने के रेट बढ़वाने को लेकर किया प्रदर्शन, किसानो ने दी सरकार को चेतावनी

SUGGAR MILL

हरियाणा: महगाई तेजी से बढती जा रही है। किसानो को गन्ने के सही दाम नहीं मिल रहे है। किसानो ने गन्ने के रेट बढवाने की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इनता ही किसानो ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चित काल धरने पर बैठ जाएंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana: सरकार दे रही है बेटियों को हर साल पांच हजार रुपये, बस ये करना होगा काम

किसानों का कहना है कि हरियाणा में गन्ने की अच्छी पैदावार होने के कारण सरकार फसल का दाम नहीं बढ़ा रही है। पानीपत जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने बताया कि पिछली बार धान के दाम भी नहीं बढ़ाए थे, जिसके बाद भी प्रदेश के किसानों ने अपनी फसल बेच दी थी।

sonipat
विरोध प्रर्दश कर सौंपा ज्ञापन
गन्ने के भाव को बढ़वाने के लिए सोमवार को किसान सोनीपत में भी शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे। किसानों ने सोनीपत शुगर मिल एमडी अनुपमा मलिक को गन्ने के भाव बढ़वाने के लिए ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार को चेताया कि अगर गन्ने के भाव 360 रुपये क्विंटल से 450 रुपये क्विंटल नहीं किए गए तो वे आंदोलन करेंगे।

Haryana News: मनोहर सरकार ने इन परिवारों को दी बड़ी सौगात, अब फ्री मिलेंगे गैस कनेक्शन
किसानों का कहना है कि हरियाणा में गन्ने की अच्छी पैदावार होने के कारण सरकार फसल का दाम नहीं बढ़ा रही है। पानीपत जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने बताया कि पिछली बार धान के दाम भी नहीं बढ़ाए थे, जिसके बाद भी प्रदेश के किसानों ने अपनी फसल बेच दी थी।

वहीं चढ़ूनी गुट के सुधीर जाखड़ ने बताया कि इस बार गन्ने की फसल के दाम नहीं बढ़े तो वह सड़कों पर आकर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार हर साल प्रदेश के किसानों की मांग पूरी नहीं करती है।