धारूहेड़ा: मेरी बेटी मेरा अभियान समिति की ओर से नवरात्रों के दौरान कस्बे में मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग उठाई गई है। समिति के सदस्यों ने थाना धारूहेड़ा व सेक्टर छह पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।Breaking News
समिति का कहना है कि नवरात्रों के पावन पर्व पर धार्मिक भावनाओं का विशेष महत्व होता है। इस दौरान कस्बे में मीट की दुकानें खुली रहने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए प्रशासन को नवरात्रों में इन दुकानों को बंद कराने के आदेश जारी करने चाहिए।Breaking News
समिति पदाधिकारियों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि यदि दुकानों को बंद करने के आदेश नहीं दिए गए वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से धार्मिक माहौल और सामंजस्य को बनाए रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर एडवोकेट अनिल यादव, राकेश राव, सनीता, सुमन, करूणा सोनू, पूनम, दिनेश, प्रवीण यादव, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

















