मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Traffic Advisory: G20 से पहले पुलिस करेगी मोक ड्रील, घर निकलने से पहले जानिए रूट

On: September 2, 2023 1:01 AM
Follow Us:

दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा-व्यवस्था आदि को परखने के लिए शनिवार और रविवार को फिर फुल ड्रेस (कारकेड) रिहर्सल की जाएगी। इस वजह से सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) पर सुबह आठ से शाम चार बजे तक नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित होगा। इस संबंध में यातायात पुलिस नेएडवाइजरी जारी की है।

 

तीन चरणों में होगी रिहर्सल
दिल्ली पुलिस ने तय किया है कि तीन चरणों में रिहर्सल होने वाली है। सबसे पहले यह रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक होगी। इसके बाद शाम को साढ़े चार से छह बजे तक होगी और फिर शाम को सात से 11 बजे तक होगी।रेवाड़ी AIIMS का शिलान्यास करेंगे PM Modi, डीसी ने किया दौरा

यहां से निकले जाएंगे काफिले

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिहर्सल के दौरान विभिन्न होटलों से राजघाट, प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ, राजघाट से आईटीपीओ और आईटीपीओ से होटलों तक काफिले निकाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें  Sale Offer: बिना पैसे दिए घर लाएं ये Electric Scooter, जानिए कब तक है आफर

 

दिल्ली के इन इलाकों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान
विदेशी मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वह दक्षिण दिल्ली, एयरोसिटी, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली में हैं। इन सभी होटलों से सुबह के समय गाड़ियों के काफिले निकलेंगे, जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इसके लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।

इतने बजे होगी रिहर्सल

सुबह आठ से नौ बजे तक
सुबह साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे तक
दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम चार तक

 

वाहन चालक इन सड़कों का कर सकते हैं उपयोग

उत्तर-दक्षिण कारिडोर
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे,आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनू का टीला, एम्स चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वॉयर, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, रिंग रोड, पंजाबी बाग जंक्शन, रिंग रोड, आजाद पुर चौक।

यह भी पढ़ें  Haryana News: आप ने चलाया डोर टू डोर अभियान, सुनिए समस्याओ को लेकर क्या बोले ग्रामीण

ADVISORY G20

पूर्व-पश्चिम कारिडोर
डीएनडी फ्लाईओवर, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर तक, युधिष्ठिर सेतु, रिंग रोड, चंदगी राम अखाड़ा आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वायर, , मॉल रोड, आजाद पुर चौक, रिंग रोड, लाला जगत नारायण मार्ग।Haryana: फिर हुए कई अधिकारियों के तबादले, यहां देखे लिस्ट

जानिए क्यों होगी रिहसल

यह काफिले सुबह ठीक उसी समय निकाले जाएंगे, जिस समय विदेशी मेहमानों का आवाजाही होगी। गत शनिवार और रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। रिहर्सल के चलते नई दिल्ली, दक्षिण, और दक्षिण-पश्चिम व मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें  New Ring Road: देश में यहां 6124 करोड़ की लागत से जल्द तैयार रिंग रोड-बाईपास और फ्लाईओवर,  ट्रेफिक जाम से मिलेगा छुटकारा 
मेट्रो से करें यात्रा

रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करें।

यात्री एयरपोर्ट की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, आटो, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन सड़क यात्रा के दौरान उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्री अपनी यात्रा की योजना अग्रिम समय लेकर बनाएं।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now