Delhi News: अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार सम्मन दिया जा चुुका है। केजरी ने ईडी की रेड पर कहा है, बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे. मैं तो नहीं आने वाला. मैं क्यों जाऊं. बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन हम नहीं जाने वाले नही है।पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास की भाजपा में वापसी, रेवाडी की राजनीति में हलचल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले, लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति (revolutionized education ) की जो मशाल हमने जलाई है, उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे।हरियाणा के सहकारिता विभाग 100 करोड का घोटाला: जानिए कैसे फर्जी बिल बनाकर कर्मचारियो ने लगाया चूना
हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। आज किराड़ी विधानसभा में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रखी। https://t.co/PlLsgAqfv6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2024
गंदी राजनीति छोड: बिना नाम लिए केजरीवाल ने कहा पार्टी वाले ये गंदी राजनीति छोड दे। जिससे इस पार्टी का झंडा पकड लिया तो सारे खून माफ… नहीं तो रोज रेड पडेगी। शर्म की बात है देश में जांच के नाम पर कुछ है ही नहीं। सरेआम दादागिरी चल रही है।