जसोर खेड़ी से शुरू हो रहा एक्सप्रेस-वे, पहला चरण इसी साल होगा पूरा
Delhi Katra Expressway: इंतजार खत्म। हरियाणा में सडको का जाल बिछाया जा रहा है। दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड कारिडोर (एक्सप्रेस-वे) अब बहादुरगढ़ बाईपास (Bahadurgarh bypass) से जोडा जाएगा। इसके शुरू होने से (Delhi Katra Expressway) नई दिल्ली से अमृतसर व और कटरा तक न के केवल सुहाना होगा, वहीं पहले से आधा हो जाएगा।
राजस्थान के इन तीन जिलों को इतना पानी देगा हरियाणा, जानिए क्या हुआ MOU
मंत्रालय ने मिली मंजूरी
प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। परियोजना के पहले फेज में नई दिल्ली से जलंधर तक काम चल रहा है जिसके इसी साल पूरा होने की उम्मीद है।दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और केएमपी का भी आपस में लिंक रहेगा ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत न आए।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और केएमपी का भी आपस में लिंक
दरअसल झज्जर जिला के जसोर खेड़ी गांव से यह एक्सप्रेस-वे (Delhi Katra Expressway) शुरू हो रहा है। जसोर खेड़ी के पास से ही कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे निकलता है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे Delhi Katra Expressway और केएमपी का भी आपस में लिंक रहेगा ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत न आए। जसोर खेड़ी गांव से नई दिल्ली तक जाने के लिए पहले से मौजूद सड़क का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
राजस्थान के इन तीन जिलों को इतना पानी देगा हरियाणा, जानिए क्या हुआ MOU
दिल्ली व कटरा जाना होगा आसान
प्रदेश सरकार ने जसोर खेड़ी से आगे इस सड़क को बहादुरगढ़ बाईपास तक मिलाने का सुझाव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा था। बहादुरगढ़ बाईपास से कनेक्ट होने बाद दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद नई दिल्ली से अमृतसर तक लगभग चार और कटरा तक छह घंटों में पहुंचा जा सकेगा।