मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Electric Devi Bus: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी देवी बसें, बनेंगे 600 नए बस स्टॉप

On: July 28, 2025 1:38 PM
Follow Us:
Delhi Electric Devi Bus: Devi buses will run on the roads of Delhi, 600 new bus stops will be built

Delhi Electric Devi Bus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में 9 मीटर लंब देवी बसं को 146 नए रूटों पर चलाने का प्लान बनाया है। सरकार का उद्देश्य लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। इसी दिशा में उत्तर -पूर्वी दिल्ली के यमुनान विहार इलाके से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। वर्तमान में बसों का संचालन डीटीसी की 12 मीटर लंबी सामान्य बसों वाले मार्गों पर किा जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में टीचरों के प्रमोशन को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा?

संपर्क होगी स्थापित
DTC का उद्देश्य इन बसों के जरिए अंदरूनी सड़कों और कॉलोनियों से यात्रियों को बड़े परिवहन साधनों तक पहुंचाना है। यह बसें डीटीसी की लंबी रूट वाली बसों, मेट्रो और नमो भारत स्टेशनों से संपर्क स्थापित करेगी। अभी तक देवी बसों के लिए निर्धारित रूट तय नहीं होने की वजह से इनका संचालन सामान्य बसों वाले रूटों पर किया जा रहा था। इनका उपयोग उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां बड़ी बसें नहीं जा सकती।

बनेंगे 600 से ज्यादा नए बस स्टॉप
IIT दिल्ली की मदद से DTC ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर 146 नए मार्गों की पहचान की है। ये सभी मार्ग इन इलाकों को जोड़ते हैं जहां पर 12 मीटर वाली बसें सामान्यत नहीं चलती। देवी बसों के इन रूटों पर 600 से ज्यादा बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इन स्टॉप्स पर पोल पर डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को बसों के रूट और समय की जानकारी आसानी से मिल सके।

यह भी पढ़ें  E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड भत्ते के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now