Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर हैं लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार ने नया अपडेट दिया हैं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट को अब अंतिम चरण में बताया जा रहा हैं।
Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से होगीं यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के बागपत, बरौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक पहुंचेगां इस रूट के जरिए दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सीधा और नियंत्रित एक्सेस वाला हाईवे मिलेगा, जिससे बीच के कई शहरों में जाम की समस्या भी कम होने की उम्मीद हैंDelhi Dehradun Expressway
इन इलाकों को फायदा Delhi Dehradun Expressway
इस एक्सप्रेसवे के खुलने से कई इलाकों को फायदा होने वाला है। इससे शुरु होने के बाद गीता कालोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मुस्तफाबाद, करावल नगर के अलावा गाजियाबाद के लोनी और शामली, बागपत की तरफ जाने वालों को राहत मिलेगी। भयंकर ट्रैफिक के कारण इन लोगों को पुश्ता रोड से या फिर सीलमपुर होते हुए जाना पड़ता है।
15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा बार्डर Delhi Dehradun Expressway
हाईवे के शुरु होने क बाद से वाहन चालकों का काफी समय बचेगा। क्योंकि हाइवे शुरु होने पर बॉर्डर पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा। निजामुद्दीन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम तक आएंगे। इसके बाद दिल्ली देरहादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से होते हुए बॉर्डर और इसके आसपास के इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकता है।
18 किमी. एलेवेटेड है यह एक्सप्रेसवेDelhi Dehradun Expressway
दिल्ली-देहरादून 212 किमी. लंबा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर है। इसमें अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. लंबा एलेवेटेड रोड बना है। 13 किमी. जमीन पर है। 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है। अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड है।

















