Haryana crime: बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र के रहने वाले 10 वर्षीय बच्चा आनंद का शव 5 दिन बाद ड्रेन से मिल गया है। आनंद का शव दिल्ली के झाड़ौदा गांव के पास मुंगेशपुर ड्रेन में मिला है। एसआरडीएफ ने लगातार चार दिन तक सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद हादसा स्थल से करीबन 7 किलोमीटर दूर मृतक का शव बरामद हुआ है।
साइकिल निकला था घर: बता दे कि अशोक विहार का रहने वाला 12 साल का मासूम आनन्द घर से साइकिल पर खेलने के लिए निकला था। लेकिन शाम तक घर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो नहीं मिला।Haryana crime
एक महिला ने बताया कि मुंगेशपुर ड्रेन में कोई गिरा था। जिसके बाद ड्रेन में सर्च किया गया तो मासूम आनन्द की साइकिल बरामद हो गई, लेकिन आनन्द नहीं मिला था।
एसआरडीएफ की टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया गया और लगातार 5 दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद आनंद का शव बरामद हुआ है।

















