मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा में DC ने की बड़ी कार्रवाई, इस गांव की सरपंच को किया सस्पेंड, जाने वजह ?

On: July 2, 2025 10:03 AM
Follow Us:
DC took big action in Haryana

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के अंबाला जिले की माजरा ग्राम पंचायत की सरपंच नेहा शर्मा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(1)(बी) और 51(2) के तहत सस्पेंड कर दिया है।

अब क्या होगा

मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच ग्राम पंचायत की किसी भी कार्यवाही या बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। Haryana Breaking News

यह भी पढ़ें  IGU admission: आइजीयू ने जारी किया दाखिलों का शेड्यूल, विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस

जानकारी के मुताबिक, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत से संबंधित सभी चल-अचल संपत्ति, रिकॉर्ड, व राशि बहुमत रखने वाले पंच को तुरंत सौंप दें।

वजह क्या है?

मिली जानकारी के अनुसार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO), शहजादपुर ने 27 जून को उपायुक्त को पत्र लिखा था, जिसमें बताया गया कि नेहा शर्मा ने एक शपथ पत्र देकर चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन 2 जुलाई से पहले दोनों खोखे खाली नहीं करवाता, तो वह 2 जुलाई को सुबह 11 बजे त्रिवेणी चौक शहजादपुर में आत्मदाह करेंगी। Haryana Breaking News

यह भी पढ़ें  Haryana: BJP को लोकसभा चुनाव से पहले बडा झटका ?

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अनुशासनहीनता मानते हुए यह सख्त कदम उठाया है।

ये नियम के विरुद्ध

मिली जानकारी के अनुसार, डीसी ने बताया कि सरपंच द्वारा संवैधानिक पद पर रहते हुए इस प्रकार का शपथ-पत्र देकर धमकी देना नियमों के विरूद्ध है। Haryana Breaking News

जानकारी के मुताबिक, इस कारण हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(1)(बी) के अन्तर्गत सरपंच पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा एक्ट की धारा 51(2) के तहत ग्राम पंचायत की किसी भी कार्यवाही/बैठक में भाग लेने पर भी रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: शहीद उधम सिंह की जयंती पर सेमिनार का आयोजन

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now