मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

डीसी बोले 30 दिन में मिल जाएगा मुआवजा, सिरसा में धरना जारी, किसानों ने खोला हाईवे

On: August 17, 2023 9:58 AM
Follow Us:

सिरसा: मुआवजा राशि की मांग को लेकर सिरसा व आस पास के किसान पिछले 106 दिनो से धरने पर बैठे हुए है। बुधवार को किसाने ने हाईवे भी जाम कर दिया था। डीसी पार्थ गुप्ता के साथ किसानो की देर रात तक वार्ता हुई।

रात को बनी सहमति, खोला हाईवे

मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों और प्रशासन के बीच रात को टोल खोलने को लेकर सहमति बनी। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि आने वाले 30 दिनों में मुआवजा आ जाएगा। मुआवजा मिलने के आश्वसन पर किसान धरने से हटाने को तैयार हुए।

यह भी पढ़ें  हरियाणा सरकार ने बाढ़ राहत के लिए खोला पिटारा, 1.49 करोड़ रुपये आवंटित किए

SIRSA JAM

106 दिनों से जारी है धरना
सिरसा के चोपटा एरिया के नारायणखेड़ा गांव में किसान 106 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है।

 

खरीफ 2022 का बीमा क्लेम के लिए किसानों ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे नेशनल हाईवे स्थित भावदीन टोल प्लाजा पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी का इजहार किया। इसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नेशनल हाईवे पर खड़ा कर दिया और वाहनों की आवाजाही बाधित कर दीबडी खबर: रेवाड़ी के इस स्कूल की 52 छात्राओं ने छोडा स्कूल, शिक्षा विभाग में मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें  Rewari:नंदरामपुर बास स्कूल में प्रवेश उत्सव पर तिलक लगाकर किया स्वागत

पुलिस ने गांव संगर सरिस्ता की तरफ रूट को डायवर्ट कर दिया। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक जिलेभर के 272 गांवों का करीब 641 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम जारी नहीं होता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now