रेवाड़ी: बिजली उपभोक्ताओ को बार बार कार्योलयो के चक्कर नही काटन पडे। इसी को लेकर उपभोक्ता बिजली से संबंधित समस्या का समाधान खुले दरबार समय समय पर लगाया जाता है। Rewari News
खुला दरबार रेवाड़ी मे 15 को: बता दे कि इस बार बिजली निगम रेवाड़ी डिवीजन की ओर से 15 जनवरी को झज्जर रोड स्थित शक्ति भवन कार्यालय में खुला दरबार लगाया जाएगा।
रेवाड़ी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम की ओर से खुला दरबार सुबह 11 बजे से शुरू होगा तथा दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
बता दे इस दरबार मे बिजली उपभोक्ता खुला दरबार में उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। दरबार का मकसद उपभोक्ताओं की समस्याओ का मौके पर समाधान करना है। दरबार मे सिनियर अधिकारी भी मोजूद रहेगे ताकि समस्याओं का निपटारा किया जा सके।