मांगो को पूरा करवाने के लिए नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने सौंपा ज्ञापन
Haryana: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा आने से नंबरदारों की नौकरी पर खतरा मंडरा है। नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का एक दल सोमवार को प्रधान उदयराज राव के नेतृत्व में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने मिला । इस मौके पर नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम त ज्ञापन सौंपा। Haryana
नियुक्ति से रोक हटाने की मांग: ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले नंबरदारों की लंबित मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी। लेकिन उनकी न तो मांगे पूरी की जा रही है। Nambardar Welfare Association Haryana
इतना ही नहीं प्रदेश के सभी नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होना था, वहीं भी आयोजित नहीं करवाया हैं
दोबारा से हो सम्मेलन: नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से यह सम्मेलन स्थगित करना पड़ा था। इसके लिए 11 अगस्त को नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन कराने को लेकर सीएम को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में (PWD Rest House Rewari) ज्ञापन सौंपा था। Nambardar Welfare Association Haryana
एसोसिएशन ने फिर सीएम से राज्यस्तरीय नंबरदार सम्मेलन आयोजित कराने का आग्रह किया है तथा उसकी मांगों पर सुनवाई करत हुए नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक हटाई जाए।