IMD Alert: हिमाचल में लगातार बारिश से पंजाब के डैमों में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। एक लेवल से पानी ज्यादा हो गया है। पौंग डैम में जल स्तर 1385 फीट पहुंचने के बाद बीबीएमबी प्रबंधन ने 14 अगस्त सोमवार को ब्यास नदी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है।Rewari News: जेजेपी ने की युवा प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां
पानी ने मचाई तबाही
हिमाचल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश ने प्रदेशभर में भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण लैंडस्लाइड से बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली, कालका-शिमला और शिमला-बिलासपुर हाईवे समेत 452 सड़कें यातायात की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। जगह सडक धंसने वाहन फसे हुए है।
पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे बाधित
। बीते 24 घंटे से पठानकोट चंमा मार्ग पंजाब के दायरे में आने वाले दुनेरा के पास बंद पड़ा हुआ है। चंबा के अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजीव महाजन ने बताया कि कटोरीबंगला से चंबा तक का एनएच मार्ग खुला है लेकिन पंजाब वाला भाग बंद पड़ा हुआ है। हाईवे पर जाम लगा हुआ है।Haryana Saksham Yojana: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब घर बैठे मिलेंगे 3000 रुपये, जानें कैसे उठाए इसका फायदा
मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट
पंजाब के कुछ इलाकों को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले तीन दिन पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर(नवांशहर), कपूरथला, जालंधर, मोहाली, रोपड़, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मानसा, बरनाला, लुधियाना समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।