धारूहेड़ा: सावन के पावन माह में शिवभक्तों की आस्था चरम पर है। मंगलवार को हरिद्वार से बम-बम भोले के जयकारों के बीच डाक कांवड़ यात्रा रवाना हुई। शिवभक्तों ने गंगाजल से भरे कलश उठाकर हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्य की ओर दौड़ लगाई। डाक कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।
जोनियावास के रहने वाले राकेश राव ने बताया कि डाक कांवड़ को लेकर शिवभक्त विशेष तैयारी के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। जैसे ही शुभ मुहूर्त में गंगाजल भरा गया, वैसे ही शिव भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ दौड़ लगानी शुरू कर दी।

प्रशासन द्वारा रास्ते भर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्गों पर चिकित्सा और विश्राम शिविर भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सहायता मिल सके। पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है, ताकि डाक कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

















