मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, केंद्र सरकार देने वाली है ये बड़ा तोहफा

On: June 22, 2025 9:29 PM
Follow Us:
DA Hike 2025

DA Hike 2025 : केन्द्र सरकार द्वारा हर साल महंगाई को देखते हुए 2 बार कर्मचारियों व पेंशनरों के मंहगाई भत्ते और राहत की दरों में संशोधन किया जाता है, जिसका ऐलान होली और दिवाली के आसपास किया जाता है। जनवरी 2025 से 2 फीसदी डीए बढाया गया था जिसका ऐलान मार्च में हुआ था।

अब अगला डीए जुलाई 2025 से बढ़ाया जाना है, जिसका ऐलान रक्षाबंधन के बाद होने की उम्मीद है।अब तक के AICPI INDEX के अंक पर नजर डाले तो 2 से 3 फीसदी के बीच डीए बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि अभी मई जून के अंक आना बाकी है । मई के अंक 30 जून को जारी होंगे जिससे बड़ा संकेत मिलेगा कि जुलाई 2025 से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana Family ID: हरियाणा की जनता के लिए बड़ी खबर! घर बैठे ऐसे बनवाएं फैमिली आईडी, जानें जल्दी

जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 ,फरवरी में AICPI-IW 142.8 ,मार्च में 143.0 और अप्रैल में 0.5 अंक की वृद्धि के साथ 143.5 पर पहुंचा है, जिससे डीेए स्कोर 57.95% हो गया है जो 2 से 3 % की ओर संकेत दे रहा है। अभी मई जून के अंक आना बाकी है जो 30 जून और 31 जुलाई2025 तक जारी होंगे, इसके बाद ही स्प्ष्ट होगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए बढ़ेगा।

अगर मई जून के आंकड़ों में भी बढ़त हुई तो जुलाई में 3% डीए बढ़ना (55% से बढ़कर 58%) तय माना जा रहा है।अगर गिरावट आई तो जनवरी की तरह 2% तक(55% से 57%) डीए में वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है कि जुलाई में कितने फीसदी डीए बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें  Hydrogen Train: हरियाणा में इस रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, यात्रियों की होगी बल्ले बल्ले

अगर 2% डीए बढ़ा तो 18,000 बेसिक सैलरी पाने वालों को 10,260 रुपये और 3 % बढ़ा तो 10,440 रुपये का लाभ मिलेगा।नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी जिसका ऐलान दिवाली से आसपास होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में आने का अनुमान है, ऐसे में एरियर मिलना तय है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now