Rewari News: साइबर ठगी: नए नए हथकंडे अपनाकर लगाई 4़6 हजार की ठगी- Best24News

Best24News, Rewari : : जिले में साइबर ठगी की वारदात थम नहीं रही है। आये दिन बदमाश नए नए हथंकडे अपनाकर ठगी कर रहे है। साइबर ठगों ने एक पीएचडी की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर बैंक खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए। दूसरी ओर गांव ढोकिया निवासी कंपनी कर्मचारी से साइबर ठग ने दोस्त बन कर खाते से 21 हजार रुपये व गांव काठूवास निवासी एक युवक के बैंक खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए।

पीएचडी की छात्रा को लगाया चूना
पुलिस के अनुसार शहर के मोहल्ला मुफ्तिवाड़ा निवासी दिव्या पीएचडी की छात्रा है। उन्होंने नौकरी के लिए भी आवेदन किया हुआ था। आठ मार्च को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और नौकरी के लिए सिलेक्शन होने के बारे में बताया। फोन करने वाले ने बताया कि वह उनके पास एक लिक भेज रहे हैं और लिक पर क्लिक करने पर उनका इंटरव्यू हो जाएगा।

दिव्या ने मोबाइल पर आए लिक को खोला तो उनके बैंक खाते से दस हजार रुपये निकल गए। उन्होंने फोन करने वाले के पास वापस काल की तो मोबाइल स्विच आफ हो गया। दिव्या ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जगन गेट चौकी पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दोस्त बन कर निकाले रुपये:

पुलिस के अनुसार गांव ढोकिया निवासी संदीप एक कंपनी में कार्यरत हैं। दस मार्च को उनके पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने उसका दोस्त बताते हुए खाते में रुपये भेजने के बारे में कहा। साइबर ठग ने संदीप से बैंक खाता से संबंधित सारी जानकारी ले ली और उनके खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद संदीप को ठगी के बारे में पता लगा और पुलिस को शिकायत दी। जाटूसाना थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कस्टमर केयर अधिकारी बन लगाया चूना

पुलिस के अनुसार गांव काठूवास निवासी संदीप का नवासा आनलाइन गेम खेलता था।आनलाइन गेम खेलने के दौरान उनके खाते से रुपये कट जाते थे। सतीश ने नवासा से मोबाइल लेकर आनलाइन गेम खेलना बंद कर दिया था। सतीश के नवासा ने फिर से बिना किसी को बताए आनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया और फिर से सतीश के खाते से रुपये कट गए थे। सतीश के नवासा ने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया। कस्टमर केयर की ओर से एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया, जिस पर संपर्क करने पर मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा।

साइबर ठग ने सतीश के नवासा द्वारा एप डाउनलोड करा बैंक खाते की जानकारी ले ली और उनके बैंक खाते से 15 हजार 47 रुपये कट गए। बैंक से रुपये कटने का पता लगने के बाद सतीश ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। कसौला थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच अधिकारी एसआइ राजेश ने बताया कि बैंक खाते से रुपये कटने से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है और ठग के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।