हरियाणा: गुरूग्राम की बुजुर्ग महिला को एक शातिर ने विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर 2 करोड की ठगी कर ली। जब महिला के बेटे के इस ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी।Haryana: पाल्हावास पटवार घर के एक कमरे में चल रहा उपस्वास्थ्य केंंद्र
बता दे कि 61 साल की पीड़ित महिला गुरुग्राम के सेक्टर-86 स्थित एक हाइप्रोफाइल सोसाइटी में रहती है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसके बच्चों की शादी हो चुकी है। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी बात एलेक्स नाम के एक व्यक्ति के साथ हुई थी।
यू लगाया चूना: शातिर युवक ने खुद को ब्रिटिश एयरलाइंस में पायलट बताया था। आरोपी एलेक्स ने महिला को बातों में उलझाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने वॉट्सऐप के जरिए उससे बातचीत शुरू कर दी।
महंगा गिफ्ट भेजने का दिया झांसा
लगातार वॉट्सऐप पर बात होने के बाद आरोपी एलेक्स ने उन्हें एक महंगा गिफ्ट भेजने की बात कही और शिपिंग चार्ज के नाम पर 35 हजार रुपए की पेमेंट करन की बात कही।
महिला ने उसकी बातों में आकर यह पेमेंट कर दी। बाद में उसके पास एक कथित कस्टम अधिकारी का फोन आया और गिफ्ट के कस्टम में फंसे होने की बात कहकर डरना-धमकाना शुरू कर दिया और फिर यहीं से शातिर ने ठगी का जाल बुन दिया। कुछ समय बाद ही उसे डराकर पैसे ट्रांसफर कराने भी शुरू कर दिए।Rewari: कंपनी को कुर्सियां व सामान किया भेंट
इसी तरह महिला से शातिर गिरोह से 2 करोड की ठगी कर ली। महिला ने इस पैसो के लिए ने केवल अपने जेवरात बेचने पडे वही एक प्लाट तक बेचना पड गया।
मेसेज आने पर हुआ खुलासा: इतना सब कुछ होने के बावजूद महिला ने अपने परिजनो को नही बताया। लेकिन उसके खाते से मोटी पेमेंट होने पर महिला के बेटे को बैंक से संदेश आने पर जब उसने पूछताछ की तो ठगी का पता चला।