Cyber Crime: अगर हो गए है ठगी का शिकार तो तुरन्त डायल करें ये नंबर, पैसे मिल जाएंगे वापस!

1930

Cyber Crime: साइबर क्राइम तेजी से बढता जा रहा है। पुलिस की ओर से साइबर गिरोह पर शिंकजा कसने के लिए स्पेशल साइबर सैल भी बनाई है। इतना ही नहीं जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।

साइबर ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया गया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के तुरंत बाद साइबर क्राइम टीम कार्रवाई करती है।

देशभर में साइबर ठगों  (Cyber Crime) का आंतक तेजी से बढ़ता जा रहा है। कभी लालच देकर तो कभी अन्य कोई बहाना बनाकर ठग ठगी कर रहे है। ना जाने कितने ही लोग रोजाना इन साइबर ठगों का शिकार हो जाते है।

मिलेगी राहत जानिए कैसे: साइबर ठग पलक झपकते ही लोगों के बैंक अकाउंट साफ कर देते है। लेकिन अब लोग साइबर ठगी का शिकार होने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है।

CYBER CRIME 1
किया जागरूक: जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया और विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बैनर लगाकर लोगो का जागरूक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन बार बार अपील कर रहा अननोन नंबर से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर चौबीसों घंटे खुला रहता है। अगर किसी के साथ फ्राड होता है तो अपनी हेल्पलाइन नंबर 1930 शिकायत दर्ज करवा सकते है।​ शिकायत तुरंत करें ताकि ठग की पेयमेंट को निकालने से पहले ही पकडा जा सके।

ठगों से रहे सावधान: जिला प्रशासन व डीसी की ओर से आमजन को साइबर क्राइम होने के बचाव के साथ शिकायत अप्लाई करने के बारे में भी जागरूक किया।

उन्होंने खासकर महिलाओं से साइबर अपराधाधियों से सावधान रहने की अपील की। क्योंकि ये लोग इन्ही को अपना शिकार बनाते है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग, रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डलवाने, लिंक भेजकर ठगने की शिकायतें मिलती रहती हैं, ऐसे फर्जी संदेश देने वाले से सर्तक रहेंं।

यहां करें शिकायत: आजकल इंटरबैंकिंग के चलते ठगी के केस ज्यादा बढ गए है। ऐसे में सावधानी ही केवल बचाव है। साइबर ठगी का शिकार होने पर अकसर लोग शिकायत करने में देरी कर देते हैं। जिसकी वजह से ठगो का पकडने में बडी परेशानी होती है। उन्होंने आमजन से अपील कि किसी साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर अपनी जानकारी दर्ज करवाएं

अपग्रेड की गई है नई हेल्पलाइन
बता दे कि पहले साइबर क्राइम हेल्पलाईन नंबर 155260 था। अब उसको अपग्रेड कर नई हेल्पलाइन 1930 कर दिया गया है। यह नंबर काफी कारगर है। इसके लिए आपको फाइनेंसियल फ्रॉड और बैंकिंग फ्रॉड में तत्काल सहायता मिलती है। पुलिस ने काफी ठगों को यहा पर शिकायत दर्ज के बाद पकडा है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan