Cyber city: 280 दिन में 5000 करोड की शराब गटक गए इस शहर के लोग

SHRAB THEKA

Cyber city: हर शहर में शराब पीने वाले रहते है। लेकिन शराब के शौकिनों पर नजर डाले तो गुरूग्राम (Gurugram)  के लोगो ने दिल्ली वासियो को पीछे धकेल दिया है। ये हम नहीं बलिक विभाग के आकडे बता रहे है। जिसने भी सुना वह चौक गया।

9 माह में 5 हजार करोड की शराब गटकी: गुरुग्राम के लोग हजार करोड़ की शराब (shrab) गटक गए। दरअसल एक्साइज विभाग के आंकड़ों का आकलन है कि पिछले 9 महीने के दौरान गुरुग्राम के लोगों ने 56 हजार करोड़ की शराब पी है।

 

पिछले साल से 70 फिसदी बढी शराब: अगर इस साल 2023.24 में एक्साइज विभाग (Shrab news)  की टैक्स की बात की जाए तो इसमें 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल चार से पांच गुणा तक की शराब की बिक्री होने का अनुमान बताया जा रहा है।

मयखाने की रौनक से फिके पडे मॉल: जगमगाते मयखाने बड़े बड़े शोरूमों को भी मात देने लगे हैै दूधिया रोशनी में नहाए हुए ये मॉडर्न मयखाने बरबस ही आपको अपनी ओर खींचते नज़र आएंगे। अगर शहर में शराब के इन शोरूमों की बात की जाए तो ईस्ट जोन में 79 और वेस्ट जोन में 166 वेंडर हैं।

अगर ईस्ट जोन की बात की जाए 2023-24 में इंडियन मेड फोरन लीकर आईएमएफएल का कोटा 86 लाख 97 प्रूफ लीटर था। वहीं सीएल कंट्री लीकर का कोटा पिछले साल 25 लाख तीन हजार 667 प्रूफ लीटर था। हर महीने अगर एक्साइज टैक्स की वसूली की बात की जाए हर माह टैक्स में बढ़ोतरी हुई है।

 

एक्साइज विभाग के अनुसार, जून 2023 से मार्च 2024 तक करीब 5 हजार करोड़ की शराब शहर के लोगों ने खरीदी है। 2024 में 12 जून को नई एक्साइज पॉलिसी लागू होगी। इसके लिए इस बार चुनाव आयोग से परमिशन लेनी होगी।