हरियाणा: मोटे पेसे व शराब पिलाकर सरपंची हासिल करने वाले पंचायती पैेसे के गबन से करने से नहीं चुकते है। हरियाण में ऐसे कई पंचायतो के मामले सामने आए है। जिनके रिकोर्ड में काफी गोलमाल किया गया है। मेवात में तो एक बडा घोटाला सामने आया है।हरियाणा के इस शहर में ई-रिक्शा की एंट्री बैन, जानिए क्यों ?
25 करोड का गबन: मेवात जिले के रोजका मेव गांव में गबन का एक बडा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ये गबन बैंक HSIIDC व सरपंच कि मिलीभगत से हुआ है पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मामले में कड़ी कार्रवाई करने के नूह उपायुक्त को आदेश दिए है।HARYANA NEWS: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के खट्टर सरकार की नई पहल, बस ये करना होगा काम
संपति होगी कुर्क: भेजे गए लेटर में साफ कहा है पहले सरपंच व संबधित विभाग के अधिकारियो पर मामला दर्ज करें तथा बाद में गबन की भरभाई के लिए उनकी संपति को कुर्क करें।

















