राजस्थान में बनाया फर्जी आधार कार्ड, मां बनकर सेठ को बेचा
Crime News: हरियाणा हो या राजस्थान लडकी बेचने का गिरोह सक्रिय है। यूपी से भागी एक नाबालिक को एक महिला ने राजस्थान में एक लाख रूपए में बेच दिया। जब किशारी अपने परिवार मिलने आए तो वे पकडे गए तथा पूरे मामले का राज खुल गया।
जानिए क्या यह है पूरा मामला
बता दे के यूपी एक गांव से बीते 31 मई को14 वर्षीय किशोरी अपने घर से गुस्सा होकर भाग आई। कुछ दिन बाद छात्रा की बस्ती भींटी निवासी सोनी पत्नी कर्मवीर व उर्मिला पत्नी पवन कुमार से उसकी मुलाकात हो गई। कुछ दिन किशोरी को महिलाओं ने अपने घर पर रखा Crime News
फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेची लडकी
महिला उसे लेकर राजस्थान के अलवर में लेकर आ गई। यहां पर किशोरी की मां बनकर फर्जी आधारकार्ड बनवा लिया। बाद में राजस्थान में किशोरी का एक लाख में सौदा कर लिया । जरूरमंद राजस्थान के अलवर निवासी धन्ना राम ने उसे खरीद लिया तथा ।उससे शादी रचा ली।
जब कई दिनो तक किशोरी नही मिली तो पुलिस ने दो युवकों को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज छानबीन कर रही थी।
यू आए काबू: किशोरी अपनी मां से मिलने के लिए धन्ना से जिद करने लगी। उसके जिद करने पर गुरुवार को धन्ना लड़की लेकर उसके घर पहुंचा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लड़की व उसके पति को दबोच लिया। फिर पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ। अब पुलिस उन महिलाओ का तलाश रही है जिन्होंने इसको बेचा था।Crime News