Haryana crime: धारूहेड़ा- ततारपुर इस्मुरार गांव के एक किसान को (Dharuhera News) केनरा बैंक द्वारा 1 करोड़ 40 हजार रुपये के लोन की रिकवरी के लिए नोटिस भेजे जाने का मामला सामने आया है। नोटिस मिलने के बाद किसान ने हैरानी जताई और इसकी शिकायत सेक्टर छह पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana News
ततारपुर इस्तमुरार के किसान महिपाल ने बताया उसका धारूहेड़ा में केनरा बैेंक में कोई खाता नही है। इतना ही नही उसने इस बैंक से किसी प्रकार का लोन नहीं लिया, फिर भी उसके नाम पर इतना बड़ा नोटिस जारी किया गया है। किसान बताया कि उसने नाम पर करीब 8 साल पहले 27 लाख को केसीसी के नाम पर लोन लिया गया है।Haryana News
कई सालों से किस्त नही भरने के चलते लोन की राशि एक करोड 40 हजार के करीब हो गई। उसके पास रिकवरी के लिए कोर्ट से नोटिया तो उसे लोन का पता चला। उसने बैंक कर्मियो ने बात की तो उन्होंने मेरे नाम ही लोन दिखाया गया है। परेशान होकर अपने उपायुक्त को इस मामले की शिकायत दी, लेकिन समाधान नहीं होने पर उसने सेक्टर छह थाने में शिकायत दी।
मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि लोन किस प्रक्रिया से जारी हुआ और उसमें किसान का नाम कैसे जुड़ा है। फिलहाल धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
सचिन, थाना प्रभारी सेक्टर छह
















