Covid update: हरियाणा में कोरोना केस बढते जा रहे है। हरियाण में बुधवार को कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 244 पर पहुंच गई है। जबकि इनमें 83 सक्रिय मरीज हैं।Covid update
बता दे हरियाणा में बुधवार को प्रदेश में 477 टेस्ट किए गए। हरियाणा मे अब तक 244 कोरोना के केस मिल चुके है। जबकि कुल मरीजों में से अब तक 161 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना का कोई भी मरीज अस्पताल में दाखिल नहीं है। तो भी मरीज है वे सभी घर पर ही उपचार ले रहे हैं।Covid update
जानिए कोरोना अपडेट
गुरुग्राम : 10
फरीदाबाद : 01
पंचकूला : 01

















