Covid rewari Update: रेवाडी में शुकवार कोविड संक्रमित दो नागरिक हुए ठीक, चार नए मिले केस

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है और जिला के हालात दिनों-दिन सुधर रहे हैं। जिला में एक तरफ जहां अब नए मामलों में गिरावट आई है, वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें अभी भी सावधानी बरतनी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के चार नये केस मिले है। जिला में आज दो कोविड संक्रमित नागरिक ठीक हुए है। कोरोना संक्रमण से आज जिला में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 16 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 14 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं। जिला में आज आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1739 सैंपल लिए गए।
जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 34 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 3 लाख 40 हजार 211 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button