Best24News, Haryana: मार्च माह में कोरोना संक्रमण से राहत मिली थी। अब तीन-चार दिन से रोजाना हरियाणा में कोविड के केस आ रहे है। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में सामने आ रहे हैं। 12 अप्रैल को प्रदेश में 149 केस सामने आए, इनमें अकेले 129 केस गुरुग्राम के हैं जबकि फरीदाबाद में आठ और सोनीपत में सात केस मिले।
Wheat news: गेंंहू का बढा निर्यात: कीमतों में आया ओर उछाल-Best24News
कानून व्यवस्था को ओर मजबूत करने के लिए हरियाणा में बनाया एक ओर थाना-Best24news
फिर बढने लगे केस: सोमवार 11 अप्रैल को प्रदेश में 54 केस सामने आए थे, इनमें गुरुग्राम में 46 और फरीदाबाद पांच लोग संकमित मिले थे। रविवार 10 अप्रैल को हरियाणा में 89 लोग कोरोना संक्रमित मिेले थे। इस दिन गुरुग्राम में 77 जबकि फरीदाबाद में 11 केस संक्रमित मिले।
मुफ्तखोरी बंद करे सरकार, वरना हो जाएंगे श्रीलंका जैसे हालात: कैप्टेन अजय यादव
474 एक्टिव केस: हरियाणा में फिलहाल 474 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 70 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए। अब तक प्रदेश में 10617 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और रिकवरी दर 98.87 प्रतिशत है।