हरियाणा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सीटी में बार फिर कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। बुधवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक बार फिर 400 पार कर गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
बढ सकती है पाबंदियां: हालांकि बढते कारोनो के केसो को लेकर हरियाणा के चार जिलो में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। लेकिन बाजारो मे बढ रही भीड व लापरवाही एक बार तेजी से बढती जा रही है। यही कारण है कि कारोना के बढते केस आने वाले समय मे घातक हो सकते है। जिला प्रशासन द्वारा बार बार मुनादी करवाई जा रही है कि मास्क लगाए तथा नियमित दूरी बनाए रखें। लेकिन प्रशासन के आदेश हवाई हो रहे है। बुधवार को गुरुग्राम में कोरोना के 402 केस आने से प्रशासन की नींद उड गई है।