हरियाणा: हरियाणा मे एक बार फिर कारोना ने गति पकड ली है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 898 नए मामले सामने आए, इतना ही कारोना संक्रमित युवक की पंचकुला में एक की मौत हो गई। एक बार फिर कोरोना के बढते केसो ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उडा दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पंचकूला में 35 मामले सामने आए। हरियाणा में नए मामले सामने आने के बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,339 हो गई है।
जानिए क्या कितने केस
- गुरुग्राम में 461
- फरीदाबाद में 134
- यमुनानगर में 47
- करनाल में 43
- सोनीपत से 23
- पानीपत से 19
- रोहतक से 20
कहां-कहां हुई मौतें
कोरोना से गुजरात में छह मौत, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौत, महाराष्ट्र में 2 तो बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक की मौत हुई है। केरल में कोरोना से तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है।
देश में कोरोना की स्थिति
क्टिव केस की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। रविवार को यह आंकड़ा 57,542 था।
सोमवार को देश में 9,111 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। हालांकि, रविवार के मुकाबले संख्या कम दर्ज की गई है। ए