Haryana Crime: पानीपत जेल में सिम पहुंचाने वाले काबू, तरीका जानकर पुलिस के उड गए होश

panipat
Spread the love

हरियाणा : पानीपत जेल मे केदी के पास मोबाइल की सीम पहुंचाने वाले शातिर का पकडने मे सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी जेल वार्डन हिसार के गांव सदपुर निवाी सरजीत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो दिन के रिमांड लिया है।

 

क्या था मामला: बता दे कि सितंबर 2022 में पानीपत जिला जेल की डीएसपी गीता रानी ने जेल में चेकिंग के दौरान जमीन में सिम सहित एक मोबाइल फोन दबा पकड़ा था। इस पर सेक्टर-29 थाने की पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था।Haryana News: समस्या रखने का सुनहरा मौका, तीन दिन CM मनोहर लाल रहेगें इन गांवो में

 

 

जेल मे हुई दोस्ती, ये पहुंचा सिम
आरोपी भगत सिंह ने बताया था कि वह थाना मतलौडा में दर्ज हत्या के एक मामले में पानीपत जेल में बंद था। इसी दौरान स्नेचिंग के मामले में जेल में बंद दिवाना गांव निवासी भोला के साथ उसकी दोस्ती हो गई थी।

पुलिस के अनुसार जुलाई 2022 में वह जेल से बेल पर बाहर आ गया था। भोला ने उसे जेल में एक सिम पहुंचाने के लिए सिम कार्ड चाचा के लड़के बंटी उर्फ रवि को देने के लिए कहा था। उसने अपनी आईडी पर सिम कार्ड लेकर भोला के चचेरे भाई बंटी को दिया था।

पांच हजार रुपये का दिया था लालच
आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि भाई भोला के कहे अनुसार पांच हजार रुपये व भगत सिंह से लिया सिम कार्ड वह जेल के बाहर मिले एक युवक को देकर आया था।

साइबर टीम ने किया खुलासा
पुलिस ने साइबर सेल के जरिये जानकारी जुटाई तो सिम कार्ड कवी गांव निवासी भगत सिंह के नाम रजिस्टर्ड मिला। पुलिस ने भगत सिंह को गत अप्रैल में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने गांव दिवाना निवासी बंटी उर्फ रवि के साथ मिलकर जेल में सिम पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया था।

लालच के चलते फसा कर्मी: युवक ने सिम कार्ड जेल के अंदर भोला के पास पहुंचाया था। गत दिनों बंदी भोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने जेल वार्डन सरजीत को पांच हजार रुपये का लालच देकर बाहर से सिम कार्ड जेल के अंदर मंगवाने का खुलासा किया था। पुलिस ने जेल वार्डन सरजीत को गिरफ्तार कर लिया है।