Constable Sukhdayal: हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी से बीजेपी विधायक भगवान दास कबीर पंथी के गनमैन कांस्टेबल सुखदयाल की मूंछें चर्चा का विषय बनी हुई है। जिनके परिवार के सभी पुरुष मूंछों को रखने के शौकीन है। लेकिन सुखदयाल की मूंछें चर्चा का विषय बनी हुई है। Constable Sukhdayal
लोग घूम-घूमकर देखते हैं मूंछें
कांस्टेबल सुखदयाल ने बताया कि जब भो कई बुजुर्ग मिलता है तो उनकी मूंछों की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि आपने हमारी संस्कृति को जिंदा रखा हुआ है। उनके परिवार में दादा और पिता जी ने भी मूंछें रखी हुई है। उन्होंने बताया कि 2019 से उन्होंने मूंछे रखी हुई है। जैसी ही उन्होंने हरियाणा पुलिस में ज्वाइन किया था तभी से उन्होंने मूंछें रखनी शुरु कर दी थी। सुखदयाल ने बताया जब वह कहीं जाते हैं तो लोग उनकी मूंछों को देखने के लिए आते हैं।Constable Sukhdayal
कांस्टेबल सुखदयाल ने मूंछों के रखरखाव के बारे में बताया कि वह सुबह नहाने के बाद अपनी मूंछों पर सरसों और नारियल का तेल लगाते हैं। उसके बाद मूंछों में कंघी करके उसे बांध लेते हैं। मूंछों को रखने के लिए इनका बहुत ध्यान रखना पड़ता है धूल मिट्टी से मूंछों का बचाव करना पड़ता है।

















