Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। खबरों की मानें, तो 22 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने जिलों के छह-छह नेताओं का पैनल एप के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने यह एप प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर तैयार की गई है। जिसकी जानकारी सिर्फ केंद्रीय पर्यवेक्षकों को है। बताया जा रहा है कि इसकी एक कॉपी प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को भी सौंपी गई है।
हरियाणा कांग्रेस में 30 से ज्यादा जिला अध्यक्ष और कार्यवाहक जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है। इनमें शहरी, ग्रामीण अध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्षों का समीकरण बैठाया जाएगा।
खास बात यह है कि शीर्ष स्तर से होने वाली नियुक्तियों में कई नाम चौंकाने वाले होंगे।
खबरों की मानें, तो हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके प्रसाद का कहना है 15 जुलाई से पहले संगठन विस्तार तय माना जा रहा है।

















