Haryana: हरियाणा में आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जींद के DC मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है। UIDAI द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने की आखरी तारीख 14 जून 2025 तक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे समय रहते अपडेशन करा लें। नहीं तो भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने और अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर नाम और जन्मतिथि सही होनी चाहिए। इसे अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
नागरिक स्वयं भी वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर भी इसे अपडेट कराया जा सकता है।

















