Haryana News: सराहनीय पहल : गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस देकर मनाया बेटी का जन्मदिन

सराहनीय पहल : गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस देकर मनाया बेटी का जन्मदिन

Haryana News : बच्चों या अपने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की परंपरा से आगे निकलते हुए डूंगरवास के राजबीर सिंह और उनकी अध्यापिका पत्नी ममता यादव ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों स्कूल में ड्रेस व स्टेशनरी वितरित की।

mumjajpur
बता देकि ममता यादव ने मुमताजपुर के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में अध्यापिका है। ममता यादव ने अपने परिवार के साथ स्कूल में पहुंचकर गरीब बच्चों के साथ बेटी के जन्मदिन की खुशियां साझा की। उन्होंने 58 बच्चों को स्कूल ड्रेस के साथ ही अन्य जरूरी पठन सामग्री भी भेंट की।

स्कूल हेडमास्टर राकेश रोहिल्ला ने ममता और उनके पति राजबीर की इस नेक काम के लिए सराहना की। तमन्ना के नाना ईश्वर चंद यादव ने भी दोहती का जन्मदिन नए ढंग से मनाने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर तमन्ना के परिजन पवन , केशव , मुकुल, स्कूल अध्यापिका सुमन, सुनीता, बनिता , कर्मबीर मास्टर , विजेंदर मास्टर भी मौजूद रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan