मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सराहनीय पहल: पीपीपी के माध्यम से रेवाड़ी सहित 238770 लोगों के बने बीपीएल कार्ड

On: November 4, 2023 11:01 PM
Follow Us:

प्रधानमन्त्री अन्न योजना में अगले पांच सालों में सभी को मिलेगा मुफ्त राशन।
रेवाड़ी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाएं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। पीपीपी के माध्यम से सैकड़ो योजनाओं का भी डीबीटी से सीधा लाभ मिलता है। नवंबर महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने । जो बिना पर्ची, बिना खर्ची ,बिना सिफारिश के बने हैं ।हरियाणा पुलिस की बिहार में हुई धुनाई, जानिए क्या था कसूर ?

यह भी पढ़ें  Cloud Seeding फेल! दिल्ली में नहीं बरसे बादल, अब वैज्ञानिक करेंगे दोबारा बारिश की कोशिश!

पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने सरकार की ओर से विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी। पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि अक्टूबर महीने में पूरे प्रदेश में 238770 नए बीपीएल कार्ड बने हैं जिसमें अंबाला में 19188 , भिवानी में 7618,चरखी दादरी में 3936,फरीदाबाद में 16284 फतेहाबाद में 6326 गुरुग्राम में 2476 हिसार में 9194 झज्जर में 3453 जींद में 6944 कैथल में 9724 करनाल में 14881 कुरुक्षेत्र में 26489 महेंद्रगढ़ में 3720 मेवात में 9015 पलवल में 6102 पंचकूला में 7235 पानीपत में 22923 रेवाड़ी में 3457 रोहतक में 16632 सिरसा में 7964 सोनीपत में 20930 यमुनानगर में 19231 कुल 238770 कार्ड बने।

यह भी पढ़ें  SHO suspend: थानाधिकारी ने महिला को किया Whatsapp, 'तुम खूबसूरत हो, मेरे घर आ जाओ', सस्पेंड

PPP

प्रधानमन्त्री अन्न योजना में इन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलेगा। खोला ने कहा की एक महीने में दो लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला ये तो एक योजना है, चिरायु कार्ड योजना से भी इसी महीने में हजारों परिवार लाभांवित हुए है।महेेंद्रगढ में कार का शीशा तोडा, बाप ने बेटे पर करवाया मामला दर्ज

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हो मनोहर सरकार का लक्ष्य है आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं भी आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे। डॉ. सतीश खोला ने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर जी गरीबों के सच्चे हितैषी है, गरीबी देखी है इसलिए गरीब का दुख दर्द समझते है इस योजना से कोई भूखा नही सोएगा।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: नंदू गोशाला में किया पौधारोपण

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now