हरियाणा: कालेज में दाखिले के लोग युवा वर्ग रूचि नहीं दिखा रहा है। कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर 28 जून अंतिम तिथि थी, लेकिन कॉलेजों में सीटों के मुकाबले 40% भी आवेदन नहीं हो पाएRewari: मीरपुर मकान में लगी आग, सामान जलकर राख
मजबूरी में बढाई तारिख
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से अब दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब आवेदक पोर्टल पर 7 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पंजीकरण की तिथि आवेदन कम आने के चलते बढाई गई है। शहर के कॉलेजों में कुछ ज्यादा एप्लीकेशन पहुंची, गांव-कस्बों में खुले कॉलेजों में स्थिति खराब रही है।
दाखिला शेड्यूल मे होगा बदलाव
कॉलेजों में तिथि बढ़ने से अब आगामी मेरिट शेड्यूल और अन्य प्रक्रिया भी में भी बदलाव संभव है। क्योंकि पहले शेड्यूल अनुसार 5 जुलाई को मेरिट लिस्ट लगनी थी, लेकिन अब यह तिथि भी बढ़ेगी।Rewari: HSIIDC Bawal पर कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका एक लाख रूपए जुर्माना
आगामी शेड्यूल के लिए अभी कोई निर्देश नहीं : कॉलेजों में दाखिले के लिए भी रजिस्ट्रेशन को लेकर आवेदक https://admissions.h ighereduhry.ac.in ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेजों में अभी ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है।