Haryana: सीएम मनोहर लाल ने खिलाडियो को दिया तोहफा, इतनी पेंशन व ये सुविधा मिलेगी

CM haryana

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने खिलाडियो के लिए एक ओर बडा तोहफा है. सीएम ने कि पद्म विभूषण व भीम अवॉर्डी व अन्य इसी तरह के अवॉर्ड प्राप्त करने वाले लोगों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की है. इतना ही नही खिलाडियो को वॉल्वो बस में फ्री भी यात्रा कर सकेंगे।

सीएम करनाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वहां पर वार्ड नंबर 16 व 17 में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. इतना ही ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.Dharuhera: श्री श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली कलश् यात्रा

समस्याओ को मौके पर करो निपटारा
प्रॉपर्टी ID को लेकर भी 2 दिन विशेष कैंप पूरे हरियाणा में लगाए गए. ज्यादातर समस्याएं प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली ID को लेकर आती हैं, जिनका हाथों-हाथ निपटान कर दिया जाता है। क्योंकि इससे संबंधित सभी विभाग और स्टाफ मौके पर मौजूद रहता है.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे हरियाणा में उनके जनसंवाद कार्यक्रम चले हुए हैं. जिसमें वे लोगों से रूबरू होते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं. अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है.Haryana News: बडा फैसला, 14 जून को हरियाणा व 18 जून को भारत बंद का एलान, जानिए क्या है पूरा मामला

 

मूवी को टैक्स फ्री करने पर होगा विचार

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने मूवी देखी है वह काफी अच्छी लगी है, इस मूवी को टैक्स फ्री करने के विषय पर सरकार सोच विचार करके फैसला लेगी.

CM ने कहा कि रामायण पर बनी साउथ मूवी आदि पुरुष को हरियाणा में रिलीज करने के सवाल पर कहा कि मेरी फिल्म की टीम से बातचीत हुई है.