एजेसी पर एक लाख तो नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पर 5,000 रूपए जुर्माना
हरियाणा: ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर, इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) का एक अलग अंदाज देखने को मिला।. उन्होंने अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक की सवारी की। बिना किसी सूचना अचानक कैसे जगह का निरीक्षण किया, जिसके बारे में अधिकारी सोच भी नहीं सकते थे।पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर धारूहेड़ा में कवि सम्मेलन 25 को
पहले यहां पहुंचे: सीएम मनोहर लाल बुलेट बाइक पर सवार होकर साइबर हब से जेनपैक्ट चौक पहुंचे। यहां सीएम ने सुशांत लोक से आए RWA प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और चाय पर चर्चा की। अचानक सीएम के गुरूग्राम में दौरे से अधिकारियों की नीदं उड गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हाई में कूड़ा उठाव नहीं होने से गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, सेक्टर- 45 में रमाडा होटल के पास कूड़े के ढेर मिलने पर सीएम ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाई।Rewari: 8 ओवरलोढ वाहन जबत् कर 5.76 लाख रूपए जुर्माना
सफाईकर्मी ड्यूटी पर लौटे
निगम रोल के सफाई कर्मचारी पिछले 2 महीने से हड़ताल पर थे। इससे शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ गयी थी, लेकिन अब कुल 3 हजार सफाई कर्मियों में से दो हजार सफाई कर्मी ड्यूटी पर आ गये हैं। हालाकि सफाई जारी थी
शहर में कई प्वाइंट ऐसे हैं जहां लोग लगातार कूड़ा डाल रहे हैं, जिससे सड़क किनारे गंदगी फैल गई है। कहीं न कहीं साफ जाहिर है कि कूडा नियमित नहीं उठाया जा रहा है।Rewari News: जगमग होंगे रेवाड़ी व कोसली के सेक्टर, दो करोड होंगे खर्च
एजेंसी पर लगाया जुर्माना मची अफरा तफरी
कन्हाई रोड पर सफाई व्यवस्था को लेकर एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।