हरियाणा: प्रतिबंध के बावजूद मोरनी मे अफिम की खेती जी जा रही थी। सीएम फलाईंग से जब खेत मे रेड मारी तो किसान मौके सै फरार हो गया। मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Holi: फिर छाई चाइनिज फिचकारी व गुलाल वाला सिलेंडर, जानिए कीमत
सीएम उड़न दस्ते को सीआईडी ने मोरनी के पास अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना दी थी। सीएम उड़न दस्ता के प्रभारी जय कुमार ने एसआई गुरमीत सिंह और मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह के साथ गांव थाना बडयाल पहुचे। जांच में पता चला कि आरोपी कमल ने नवंबर 2022 में अफीम के पौधे लगाए थे, अब फसल तैयार है। पौधों में डोडे आ चुके हैं।
Rewari: जैनाबाद में बाबा उधौदास मंदिर प्रांगण में मेला आज
मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। फिलहाल आरोपी कमल फरार है। मार्च के अंमित सप्ताह में इनसे अफीम निकालने की तैयारी थी। इससे पहले ही सीएम उड़न दस्ता को इसकी सूचना मिल गई।
छापेमारी के बाद मौके पर ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद केस को चंडीमंदिर थाने के सौंप दिया गया है।