Haryana News: धारूहेड़ा: उर्वरक की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर CM Flying Rewari और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गांव आकेड़ा में स्थित प्रवीण बीज भंडार की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर सतेंद्र ने किया, जबकि उनके साथ उप निरीक्षक सुरेंद्र, एएसआई कर्मपाल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम तथा कृषि विभाग रेवाड़ी से डॉ. अनील कुमार टीए मौजूद रहे।Haryana News
निरीक्षण के दौरान दुकान पर प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी गांव आकेड़ा, जिला रेवाड़ी उपस्थित मिला। दुकानदार ने उर्वरक विक्रय का लाइसेंस संख्या प्रस्तुत किया, जिसकी वैधता 6 अप्रैल 2030 तक पाई गई। इसके बाद टीम ने दुकानदार को साथ लेकर दुकान में उपलब्ध यूरिया खाद के स्टॉक की भौतिक जांच की।
कम मिला स्टॉक: जांच में दुकान पर कुल 1398 बैग यूरिया खाद मौके पर मौजूद मिले, जबकि पीओएस मशीन के अनुसार दुकान में कुल 1444 बैग यूरिया का स्टॉक दर्ज था। इसमें 66 बैग जीएसएफसी, 678 बैग इफको और 700 बैग कृभको कंपनी के बताए गए थे। जांच के चलते मौके पर 46 बैग यूरिया खाद कम पाए गए।
इतना नहीं निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि दुकान पर न तो स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध था और न ही आवश्यक डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ था, जबकि नियमों के अनुसार उर्वरक विक्रेताओं के लिए यह अनिवार्य है। कृषि विभाग रेवाड़ी के डॉ. अनील कुमार टीए द्वारा संबंधित दुकानदार को कार्यालय स्तर से नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का जवाब प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

















