CM Flying Raid: बहादुरगढ में अवैध गोदाम से 892 पेटियां शराब बरामद

RAID

CM Flying Raid, Best24News,   नशाखोरी व शराब तस्करी का धंधा जोरो पर है। हर शहर में अवैध शराब जब्त की जा रही है। CM Flying Raid  ने बहादुरगढ में शराब के अवैध गोदाम पर रेड लाखों रूप्ए की 892 पेटी शराब बरामद की है।

Gurugram News: पुलिस कस्टडी से रैप व लूट के दो कैदी फरार-Best24news

अचानक की रैड: CM Flying Raid  रोहतक के उपनिरीक्षण जयभगवान को जानकारी मिली थी कि बहादुरगढ़ में बालोर रोड पर शराब ठेके से कुछ दूरी पर एक दुकान में शराब का अवैध गोदाम बनाया गया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग की निरीक्षक सविता को टीम में शामिल किया और फिर दुकान पर रेड की।

Haryana Crime: आहत युवक ने दी जान, ये रही वजह-Best24news
गोदाम में मिली इतनी शराब: गोदाम को खोलकर चेक किया तो इसमें महंगी ब्रांडेड शराब की पेटियों के अलावा बीयर की पेटियां भी मिलीं। आबकारी विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि यह पूरी तरह अवैध है। इसके बाद मौके पर शराब की पेटियों की गिनती की तो 743 पेटी अंग्रेजी शराब और 149 पेटी बीयर अलग-अलग ब्रांड की बरामद हुई।

Rewari News: धारूहेडा बस स्टैंड बना दूषित पानी का जोहड-Best24news
आठ घंटे में गिनती हुई: पुलिस को शराब की पेटियों को गिनने में पूरे 8 घंटे लग गए। इसके बाद सिटी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने आरोपी नरेश के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।