CM Haryana ने सरपंच प्रतिनिधियों को वार्ता का दिया न्यौता

हरियाणा:ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल के विरोध में हरियाणा के सरपंच धरने पर बैठे हुए है। इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

अब सरपंचो को वार्ता के लिए सरक़ार की तरफ से बैठक के लिए न्यौता दिया गया है।एचटेट पास​ 30 हजार विद्यार्थी को हरियाणा सरकार का झटका

सरपंचो का आरोप है कि सरकार ने उनकी मांगों की सुनवाई नहीं की जा रही है। बार बार विरोध करने के बावजूद सरकार चुप्पी साधे हुए है। सरपंच ने चेतावनी दी है अगर वार्ता में भी सुनवाई नहीं ट्रेक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

Rewari Crime: सम्मोहित कर महिला से नकदी व जेवरात की ठगी

धरना प्रदर्शन जारी: हरियाणा में सरपंच ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल के विरोध में करीब दो महीने से धरने पर बैठे हुए है। सोमवार को हरियाणा निवास पर सरपंच प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर सरपंचों की माँगो पर विचार करेगी। जिसके बाद सरपंचों की मांगो पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan