Dharuhera News: हरियाणा में मानसून की शुरूआत होने वाली है। मानसून से पहल अभी तक कस्बे में जलभराव की समस्या से निपटने के प्रबंध नहीं किए गए हैं। कस्बे में पानी की निकासी के लिए बनाए गए बरसाती नाले जुलाई आधा महीना बीत जाने के बाद भी गंदगी से अटे पड़े हैं। आलम यहां तक डीएमसी, चेयरमैन व सचिव को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है।
डीएमसी को भेजी शिकायत में पार्षद पूजा देवी, अनिल, राजेंद्र, सुरेंद्र ने बताया कि बास रोड पर वार्ड 14 के पास नालों में पॉलीथिन व कूड़े के ढेर लगे हैं। कई जगह तो नाले मिट्टी भरने से पूरी तरह बंद हो चुके है। से ये भी पता लगाना मुश्किल हो जाता है। यहां पानी की निकासी के लिए कोई नाला भी बनाया गया है। ऐसे में बरसात मे समय यहां के कई हिस्सों में जलभराव हो सकता है। Dharuhera News
जिला प्रशासन और नगर पालिका पिछले काफी दिनों से नालों और ड्रेनों की सफाई करने में जुटा हुआ है। डीसी खुद जगह- जगह पहुंचकर ड्रेनों का निरीक्षण कर रही है। नपा की ओर से नालो की सफाई का एक एजेंसी का कार्य दिया हुआ है। लेकिन केवल कागजों में ही सफाई हो रही है। जब शिकायत के लिए फोन करते है चेयरमैन, जेई व सचिव फोन ही नही उठाते है।Dharuhera News

















