रेवाडी: रेवाड़ी शहर में सोमवार को एक मासूम बच्चा लापता हो गया। जब बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो पता चला। बच्चे के लापता होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे बाद बच्चा बरामद हो गया।Haryana: पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का होगा आधुनिकरण, 6 करोड़ होगे खर्च
क्या था मामला: रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 निवासी ललित ने अपने बेटे भावेश का एडमिशन एक निजी स्कूल LKG क्लास में कराया था। सोमवार को ललित की पत्नी बच्चे को छोड़ने के लिए घर के पास ही स्कूल वैन में बैठाने गई थी। Rewari Accident: तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को कूचला
महिला ने अपने बेटे को किसी और स्कूल की वैन में बैठा दिया। बच्चा काफी देर तक जब स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल की तरफ से परिवार को फोन किया गया। जैसे ही पता चला कि बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो हडकंप मच गया।Rewari crime: IPL मैच पर सट्टा लगाते तीन काबू, लैपटॉप, 6 मोबाइल जबत
उडे होश मची अफरा तफरी
फोन आते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए। इसके बाद पता चला कि बच्चे को उसकी मां ने ही किसी दूसरे प्राइवेट स्कूल की वैन में बैठा दिया। पुलिस ने बच्चे को दूसरे स्कूल से बरामद कर परिजनो के हवाले कर दिया गया।